Breaking News:

स्ट्रॉबेरी योगर्ट स्मूदी -हिंदी रेसेपी | Strawberry Yogurt Smoothie - Hindi Recipe



Strawberry Yogurt Smoothie - Hindi Recipe


सामग्रीः


  • 1 छोटा स्ट्राबेरी योगर्ट कप 
  • इच्छानुसार सूखे मेवे ( बादाम, काजू, अखरोट के टुकड़े, किशमिश भिगोए हुए )
  • 1 चम्मच शहद
  • आईस क्यूब्स
  • 1 गिलास दूध

विधिः

1.मिक्सी में दूध और योगर्ट को मिक्स कर लें।
2. अब उसमें भिगोए हुए सूखे मेवे और शहद को मिलाकर फिर से मिक्स लें।
3.फिर आईस क्यूब्स मिलाकर तब तक मिक्स करें जब तक स्मूथ न हो जाए।
4.गिलास में डालकर परोसें।

सर्विगः 1-2




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ