Breaking News:

अब घर पर बनाये तंदूरी रोटी-हिंदी रेसिपीज हब | hindirecipeshub.blogspot.com

 अब घर पर बनाये तंदूरी रोटी-हिंदी रेसिपीज हब

हिंदी रेसिपीज हब
तंदूरी रोटी हिंदी रेसिपीज हब


तंदूरी रोटी की रेसिपी | Tandoori Roti Recipe

तंदूरी रोटी बनाने के लिए हमें निम्न सामग्रियों की आवश्यकता होती है :-

How to make Tandoori Roti  (तंदूरी रोटी बनाने की विधि ) :-

अरारोट में राजगिरे का आटा, नमक, दही और एक बड़ा चम्मच मक्खन अच्छी तरह से मिलाये. अब थोड़ा पानी डालकर आटा गुन्धे और आधा घन्टे ढककर रखे. फिर इसकी रोटी बेलकर ग्रिस्ट बेकिंग ट्रे में रखे और गर्म ओवन में सुनहरे धब्बे होने तक बेक करे.
  खाने के लिए गरमा गरम तंदूरी रोटी तैयार है, इस पर मक्खन लगाकर खा सकते है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ